झारखंड के इस सरकारी स्कूल के बच्चे ने बनाया कमाल का माॅडल,ऊंचे भवनों में आग लगने या अन्य आपातकालीन स्थिति करेगा कार्य,इंस्पायर अवार्ड मानक स्कीम झारखंड से हुआ है चयन

जमशेदपुर। झारखंड के जमशेदपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय खुखड़ाडीह एक बार फिर राज्यभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल इस स्कूल के छात्र सायरस कुमार दत्ता ने अपनी सोच का परिचय देते हुए इमरजेंसी विंडो स्कैप लैडर नामक माॅडल बनाया है। यह विंडो स्कैप लैडर ऊंचे भवनों में आग लगने या अन्य आपातकालीन स्थिति में लोगो को सहायता कर सकता सकता है। इसके उपयोग से जान माल कम नुकसान होगा।इस माॅडल को राज्य स्तर पर पहला पुरस्कार मिला है और अब इस माॅडल का चयन भारत सरकार की इंस्पायर अवार्ड मानक स्कीम के तहत राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया गया है। यह प्रतियोगिता का आयोजन जल्द ही नई दिल्ली में होगा है। छात्र सायरस कुमार दत्ता ने बताया कि इसे बनाने में काफी कम खर्च लगते है। उसने बताया कि इस उपकरण को अपने घर के दरवाजे और खिड़कियों में फिक्स कर सकते हैं। यह लोहे के ग्रिल की तरह ही बना हुआ है। उसने बताया कि इस उपकरण को लगाने से विशेष परिस्थिति में यह काफी लाभदायक होगा। छात्र – सायरस कुमार दत्ता, छात्र

वही इस उपकरण को बनाने में छात्र सायरस कुमार दत्ता को उसके विज्ञान की शिक्षिका कल्पना भगत ने काफी मदद की हैं। शिक्षिका कल्पना भगत ने बताया कि इसे बनाने मे अतिरिक्त कोई खर्च वहन नही करना होगा। बस भवन में किसी एक सिरे में खिड़की की जगह यह लैडर लगा रहेगा, जो आसानी से आपातकालीन स्थिति में सीढ़ी की तरह कार्य करेगा। आपात परिस्थिति में घर के सदस्य उनके नीचे के तल्ले में आराम से उतर सकते हैं।

एक खिड़की में दो-तीन सीढ़ियों की तरह ग्रिल लगा रहेगा। हाइड्रोलिक सिस्टम से यह संचालित होगा। आपातकालीन स्थिति में यह ग्रिल छिटकनी खोलने के साथ खुल जायेगा। इससे नीचे उतरा जा सकता है। वहीं अगर घर के नीचे की बिल्डिंग में आग लगी हो तो उस बिल्डिंग के इमरजेंसी विंडो स्कैप लैडर के सहारे उससे भी नीचे के भवन में आसानी से पहुंचा जा सकता है। वही इस उपकरण का चयन इंस्पायर अवार्ड के लिए होने पर स्कूल प्रधानाचार्य काफी खुश है और इसके लिए उन्होंने उसे बच्चों के साथ-साथ सहयोग करने वाले शिक्षिका और माता-पिता को भी बधाई और शुभकामनाएं दी है। बाईट – कल्पना भगत,विज्ञान शिक्षिका और अरूण कुमार, प्रधानाध्यापक
बता दें कि पूर्वी सिंहभूम से यह एकमात्र माॅडल है, जिसका चयन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया है। और उत्क्रमित उच्च विद्यालय खुखड़ाडीह पहले भी कई राज्य स्तर पर कई पुरस्कार ले चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *