जमशेदपुर में आजादनगर थाना अंतर्गत चाणक्यपुरी क्षेत्र में विगत दिनों हुए पाकेटमारी मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
मामला बीते 27 फरवरी के है जहां जितेंद्र कुमार नामक व्यक्ति से पाकेटमारी की घटना को अंजाम दिया था , लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने इसमें जांच करते हुए मानगो के दो अपराधी सिराज एवं लखी को गिरफ्तार किया है, सोमवार को एमजीएम अस्पताल में दोनों अपराधीयों का मेडिकल टेस्ट करवाकर उन्हें जेल भेज दिया गया।