चांडिल। सोमवार को सिंहभूम कॉलेज चांडिल में एनसीसी कैडेटों के द्वारा पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीएन प्रसाद ने कहा कि वीर सपूतों के शहादत को देश हमेशा याद रखेगा। विदित है कि 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ के 40 से अधिक जवान पुलवामा में शहीद हो गए थे।कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ सुनील मुर्मू ने कहा कि आज का दिन सिर्फ वैलेंटाइन डे मनाने का नहीं है बल्कि उन शहीदों को नमन- वंदन करने का भी दिन है जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहूति दी। कैडेट मालती सोरेन एवं कैडेट गुरूपदो महतो ने वीर सपूतों के शहादत और महत्व को भाषण के माध्य्म से प्रस्तुत किया। इससे पहले कैडेटों ने कैंडल जलाकर तथा पुष्पों से श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीएन प्रसाद तथा प्रोफेसर डॉ0 सुनील मुर्मू , प्रोफेसर रतन जॉन बरला ने भी शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मंच का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट सुनील मुरमू ने किया। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से सीनियर अंडर ऑफिसर अनुपम प्रमाणिक, अंडर ऑफिसर नवीन महतो, रौनक शाहदेव, मदन प्रमाणिक सहित कई लोग उपस्थित थे।