आज दिनांक 14 फरवरी को माननीय सांसद श्री बिद्युत बरन महतो जी के अगुवाई में जमशेदपुर के आरक्षी अधीक्षक महोदय से बागबेड़ा में ताश खेलने को लेकर 6 फरवरी को बागबेड़ा थाना घेराव में बागबेड़ा कॉलोनी के प्रबुद्ध एवं बुजुर्ग निर्दोष कई लोगों का झूठे मुकदमे में नाम आने पर जिला भाजपा अध्यक्ष गुंजन यादव सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार जिला भाजपा नेता सुबोध झा बागबेडा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा समाजसेवी अजय ओझा विनोद सिंह राजेंद्र कुमार एसएसपी से मिले। बागबेड़ा थाना मैं बागबेड़ा थाना घेराव के क्रम में बागबेड़ा कॉलोनी रामनगर पुश्तो नगर प्रधान टोला क्षेत्रों के बुजुर्गों एवं नौजवान कुछ निर्दोष लोगों पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है। माननीय सांसद श्री विद्युत वरण महतो जी को आरक्षित अधीक्षक महोदय ने आश्वस्त किया की किसी भी निर्दोष लोगों को नहीं फसाया जाएगा और निष्पक्ष जांच कर समस्या का समाधान किया जाएगा। आरक्षी उपाधीक्षक डी एस पी अनुसंधान कर समस्या का समाधान करेंगे।भाजपा नेता एवं बागबेड़ा बजरंगी अखाड़ा समिति के लाइसेंसी सुबोध झा ने कहा बागबेड़ा के बजरंगी खेल मैदान में आज बरसों से टाटा स्टील, ट्यूब डिवीजन, सरकारी नौकरी से अवकाश प्राप्त किए रिटायर हुए बुजुर्ग एवं सज्जन व्यक्ति के द्वारा समय व्यतीत करने एवं मनोरंजन के रूप में 35 वर्षों से ताश खेले जा रहे हैं। हमारे बागबेड़ा क्षेत्रों में बुजुर्गों के लिए कोई ऐसी व्यवस्था नहीं है ।जहां पर बुजुर्ग अवकाश प्राप्त करने के बाद अपना समय व्यतीत कर सकें। बागबेड़ा के तमाम पंचायत समिति वार्ड सदस्य मुखिया गन एवं बागबेड़ा कॉलोमी के सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर कर माननीय सांसद श्री विद्युत वरण महतो जी के तरफ से माग पत्र एसएसपी साहब को सौंपा गया।