जमशेदपुर। गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज में शिक्षक संघ की एक आपात बैठक शिक्षक सदन में हुई। बैठक में सीनेट सदस्य के रूप में कॉलेज के वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. बीएन ओझा का नाम प्रस्तावित किया गया, जिसे सभी शिक्षकों ने सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान किया तथा फूल माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर टाकू के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र भारती, केयू ब्रांच कोऑर्डिनेटर व सीनेट सदस्य डॉ आर के चौधरी, पूर्व प्राचार्य डॉ एस बी तिवारी, डा. तापेश्वर पांडे, डॉ. बी बी भुइयां, प्रो. बीपी महारथा, डॉ. जेपी नारायण, डॉ. ज्ञानती कुमारी प्रसाद, डॉ पी के भुइयां( प्रधान सहायक) आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। इससे पूर्व डॉ बीएन ओझा ने आज सीनेट सदस्य चुनाव के लिए अपना नामांकन प्रपत्र प्रभारी प्राचार्य डॉ. तापेश्वर पांडे के पास जमा किया। तत्पश्चात महाविद्यालय के सभी शिक्षकों ने एक साथ बैठकर सर्वसम्मति से इस पद के लिए उन्हें समर्थन दिया। इनके इस चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्राचार्य डॉक्टर मुदिता चंद्रा ने डा बी एन ओझा समेत सभी शिक्षकों को बधाई दिया।