जमशेदपुर के टेल्को क्षेत्र के महानंद बस्ती के लोग इन दिनों बिजली की विकट समस्या से जूझ रहे हैं ऐसे में इन्होंने एक बार फिर से आंदोलन करने का मन बना लिया है।
गौरतलब हो कि जमशेदपुर शहरी तथा ग्रामीण इलाकों में जहां भी सरकारी विद्युत आपूर्ति की जाती है अमूमन गर्मियों के दिनों में इन क्षेत्रों में निवास करने वाले लोग बिजली संकट से जूझते हैं 24 घंटों में इन्हें 5 से 6 घंटे ही बिजली मिलती है जिससे बच्चों की पढ़ाई से लेकर तमाम कार्य बाधित होते हैं इन दिनों गर्मी चरम सीमा पर है, पारा 43 डिग्री को पार कर चुका है , ऐसे में बिजली नहीं मिलने से लोग हलकान हैं क्षेत्र की महिला समिति ने विगत वर्ष अक्टूबर माह में ही बिजली समस्या को दूर करने संबंधित मांग पत्र विद्युत विभाग को सौंपा था लेकिन इसका कोई लाभ नहीं हुआ और बिजली संकट ज्यों की त्यों बनी हुई है बस्ती के लोग अब एक बार फिर से गोल बंद होते नजर आ रहे हैं और आंदोलन का मन बना रहे हैं।