डिमना रेसीडेंसी में तीन दिवसीय यज्ञ का हुआ शुभारंभ ।एन एच 33 स्थित डिमना रेसीडेंसी में नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम कलश यात्रा एवं दीप प्रज्वलित कर मंदिर प्रांगण में आरंभ हुआ । वाराणसी से आए आचार्य सुरेंद्र प्रसाद पांडे शास्त्री जी और उनके सहयोगीयों के द्वारा की जा रही हैं। तीन दिवसीय चलने वाले यज्ञ में नवनिर्मित मंदिर में देवी देवताओं की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापित की जाएगी । कार्यक्रम में मुख्य यजमान आनंद श्रीवास्तव एवं उनकी धर्मपत्नी निशू श्रीवास्तव नहीं तीन दिवसीय फलाहार में रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं सोसायटी के अध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया के मंदिर में शिव परिवार, पवन पुत्र हनुमान, दुर्गा माता, शीतला माता, एवं माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित होगी । वाराणसी से आए दर्जनो आचार्यों के द्वारा पूरे विधि विधान से यज्ञ के द्वारा पूजा पाठ कर मूर्तियों को मंदिर में स्थापित किया जाएगा । कार्यक्रम के आज दूसरे दिन आज देवी देवताओं का अन्न्नवास एवं स्नान कराया जाएगा । कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता विकास सिंह आकर आचार्य आशीर्वाद लिया । सोसाइटी के लोग भाजपा नेता विकास सिंह का मंदिर प्रांगण में स्वागत किया । तीसरे दिन भगवान का नगर भ्रमण कराया जाएगा । हवन के बाद महा भंडारा का आयोजन किया जाएगा । डिमना रेसीडेंसी के लोगों ने अपने निजी सहयोग से मंदिर का निर्माण कराया हैं। तीन दिवसीय यज्ञ के कार्यक्रम में मुख्य रूप से यजमान आनंद श्रीवास्तव, अखिलेश्वर पांडे, अनूप श्रीवास्तव, डॉ विजय मोहन सिंह, सुधीर सिंह संतोष सिंह अरुण सिंह प्रशांत कुमार दिलीप कुमार शुक्ला, एनके प्रसाद , शशि भूषण पांडे,विनोद कुमार , विद्यार्थी प्रधान ,अंशु श्रीवास्तव संगीता श्रीवास्तव, रंजना मिश्रा, राम सिंह कुशवाहा मनोज ओझा मुख्य रूप से शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बना रहे हैं।