जमशेदपुर: गोलमुरी थाना अंतर्गत केबल क्लब के पास रोहित पाठक पर फायरिंग करने के मामले में आरोपी उदय चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है उदय चौधरी गोलमुरी केबल टाउन डीएस फ्लैट का रहने वाला है उस पर पूर्व में भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं पुलिस ने उदय की निशानदेही मैं घटना में प्रयुक्त एक देसी पिस्टल दो जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की है इस मामले में पुलिस को कुणाल सिंह और उसके एक अन्य साथी की तलाश कर रही है पूरे मामले का खुलासा करते हुए प्रभारी डीएसपी सिटी अनिमेष गुप्ता ने बताया कि आपसी रन्जिस को लेकर ही उदय ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर रोहित पर गोली चलाई थी।
रोहित उसपर हमला करने लगा जिसके बाद उसने पिस्टल निकलकर रोहित पर तीन राउंड फायरिंग कर दी. गोली रोहित के सिर को छूते हुए निकल गई. वो अपने साथी कुणाल के साथ मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घटना स्थल से 3 खोखा और एक बाइक बरामद की थी. पुलिस ने उदय की निशानदेही में एक देसी पिस्टल, दो जिंदा गोली और एक बाइक बरामद की है. बता दे कि 2 फरवरी को विवाद के बाद रोहित सिंह पर फायरिंग कर दी थी. इस घटना में उदय का साथी कुणाल अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.