लौहनगरी जमशेदपुर में दुर्गोत्सव की अलग धूम रहती है. यहां दुर्गा पूजा में शहर के अलावे झारखंड के दूसरे जिलों, पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों के अलावे ओडिसा और बिहार के श्रद्धालु भी जुटते हैं.

जमशेदपुर

आपको बता दें कि दुर्गा पूजा में यहां एक से बढ़कर एक पंडाल, झांकी और विद्युत सज्जा सैलानियों को खूब आकर्षित करते हैं. यही वजह है कि लौहनगरी जमशेदपुर का दुर्गोत्सव अपने आपमें खास होता है. वहीं पूजा कमेटियों के साथ जिला पुलिस और प्रशासन भी अपनी तैयारियों में जुट गई है. हालांकि अग्निशमन विभाग की तैयारी जान आप हैरान हो जाएंगे. बता दें कि महज दस कर्मियों के भरोसे पूरे शहर की व्यवस्था है जो अपने आपमें कई सवालों को जन्म दे रहा है. गनीमत है कि शहर में टाटा स्टील अग्निशमन विभाग की तैनाती है जिसके बूते शहर के पंडाल और विधि- व्यवस्था होगी. इस संबंध में अग्निशमन विभाग के अधिकारी मंगल उरांव ने बताया कि सभी पूजा कमेटियों को विभाग से क्लियरेंस लेना अनिवार्य है. सेफ्टी से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. शहर में छोटे बड़े लाइसेंसी- गैर लाइसेंसी करीब पांच सौ पूजा पंडाल बनते हैं अबतक करीब 40- 45 पूजा समितियों का एनओसी के लिए आवेदन आया है. इसके अलावा उन्हें फायर सेफ्टी प्रशिक्षण भी दिया जाना है. उन्होंने बताया कि विभागीय स्तर से तैयारी पूरी कर ली गई है. यहां दस कर्मियों की तैनाती है सभी की छुट्टियां रद्द कर दी गयी है. सवाल ये है कि महज दस कर्मियों के भरोसे लाखों की भीड़ नियंत्रित कैसे होगी. बहरहाल हम यही कामना करते हैं कि पूजा के दौरान शहर में कोई अनहोनी न हो अन्यथा प्रशासन और अग्निशमन विभाग की कलई खुल जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *