इसमें सभी भक्तों ने अपना योगदान दीया, इस पूजा चार दिन का होता है, सप्तमी, अष्टमी नवमी एवं दशमी 11अप्रैल को शाम को प्रतिमा का विसर्जन सोनारी घाट में होगा, इस पूजा में राजेंद्र नाथ चटर्जी, प्रांतिक कुमार दास, सुष्मिता चौधरी, तुषार सेन, शंकर सरकार, संध्या सेन, गीता मुखर्जी, लखी मुखर्जी, बबली, रीना दास, महुआ नाग, महुआ मलिक, राजू, सौमिक,। बुबाई, कपूर दास, देवाशीष चंद्र, बाप्तू, ऋषि, सेमोली दी, बिपासा, अशोक गांगुली, प्रतिम दास, मृण्मोय, किंगसुक, रंजित भट्टाचार्य आदि उपस्थित रहे के इस कार्यक्रम को सफल बनाया, सब को तहे दिल से शुक्रिया एवं आभार।