जमशेदपुर के मानगो दाईगुट्टू धोबी लाइन निवासी रवि महतो के घर पर अचानक आग लग गई. घटना के समय रवि का पूरा परिवार रामनवमी का जुलूस देखने गया हुआ था. जबकि रवि घर पर ही था. आग लगने के बाद वह किसी तरह घर से बाहर निकलकर भागा और आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी. इधर सूचना पाकर मानगो अग्निशमन विभाग की एक दमकल भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई. जब तक दमकल घटना स्थल पर पहुंची तब तक रवि के घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया. रवि दिव्यांग है और पकोड़ी की दुकान चलाकर जीवन यापन करता है. उसका झोपड़ीनुमा घर भी पूरी तरह जल गया है. मिली जानकारी के अनुसार घटना तब घटी जब रवि का पूरा परिवार रामनवमी जुलूस देखने गया था. रवि घर पर ही अपने दुकान के लिए तैयारी कर रहा था तभी उसके हजार में अचानक आग लग गई. आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है.