सरायकेला जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत आदित्यपुर स्माल इंडस्ट्रीज स्थित आनंद इंटरप्राइजेज कंपनी में काम करने वाले एक दर्जन मजदूर ठगी के शिकार हो गए और ठगने वाला कोई और नहीं जगरनाथ महतो नामक ठेकेदार है। मजदूरों का आरोप है कि ठेकेदार ने काम कराएं और जब पैसा देने का समय आया तो वह फरार हो गया ।पहले तो फोन उठाता था अब तो फोन भी नहीं उठा रहा है ।अगर दूसरा नंबर से बात किया जाए तो फोन उठाता है और साफ शब्दों में कहा है कि पैसा नहीं देंगे ।उधर ठगी के शिकार हुए सभी मजदूर आज कंपनी के अधिकारी से मुलाकात की हालांकि कंपनी का मालिक ने आज इन मजदूरों को साफ शब्दों में कह दिया कि हम ठेकेदार को जानते हैं आपको नहीं ठेकेदार आएगा तो पैसा देंगे ।हालांकि ठेकेदार के खिलाफ आज स्थानीय थाना में एक लिखित शिकायत करने का मन बना लिया है। वैसे यह सभी मजदूर अब दाने-दाने को मोहताज हैं।