रिडिंग गांव में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

Spread the love


खरसावां प्रखंड अंतर्गत रिडिंग गांव में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत जी/193 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कमांडेंट पी इपाओ, दितीय कमान अधिकारी अशोक कुमार यादव, केवीकेएस चौधरी, कंपनी कमांडर अमिताभ कृष्ण यादव तथा वाहिनी चिकित्सा अधिकारी निखिल सिंह की देखरेख में शिविर का आयोजन हुआ। रिडिंगदा पंचायत के महतो रिडिंग के मैदान में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में आसपास गांव के सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य जांच वाहिनी चिकित्सा अधिकारी निखिल सिंह तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरिभंजा के डॉक्टर रविकांत रमन व खरसावां स्वास्थ्य केंद्र से रमेश कुमार तथा मेडिकल टीम के द्वारा किया गया। जांच के बाद मरीजों को निशुल्क दवा दी गई। इस दौरान कंपनी कमांडर अमिताभ कृष्ण यादव ने कहा कि सीआरपीएफ ग्रामीणों के हर सुख दुख में साथ खड़ी है। ग्रामीण अपनी समस्याओं को निडर होकर जानकारी दें निदान करने का प्रयास किया जाएगा। शिविर को सफल बनाने में खरसावां थाना से सहायक उपनिरीक्षक नागेश्वर उरांव समेत सीआरपीएफ जवानों का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *