भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूरे देश भर में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, पूर्वी सिंगभूम जिले में भी इस प्रतियोगिता का आयोजन होना है जिसके विषय मे जिले के उपायुक्त ने जानकारी मीडिया को दी।
गौरतलब हो कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रथम राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे आकर्षक नगद पुरस्कार विजेताओं को दिए जाएंगे, प्रतियोगिता का थीम मेरा वोट मेरा भविष्य -एक वोट की शक्ति पर आधारित है, जिसमे पांच प्रकार के प्रतियोगिता आयोजित होंगे। इस आयोजन में क्विज़ प्रायिगीता , स्लोगन प्रतियोगता, गीत प्रतियोगिता, वीडियो फ़िल्म प्रतियोगिता और पोस्टर प्रतियोगिता शामिल है, जहां अलग अलग कैटेगरी में अलग अलग नगद पुरस्कार विजेताओं को दजिये जाएंगे, इसमे भाग लेने हेतु ecisveep.nic.in पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध है, जिले के उपायुक्त ने जिले के तमाम निवासियों से इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है।