जमशेदपुर:जमशेदपुर के सिद्धगोरा थाना अंतर्गत बारीडीह गोलचक्कर के पास रेस ड्राइविंग कर रहे कार सवार तीन लोगों को पुलिस ने रोका, इस दौरान कार चालक अकाश मिश्रा पुलिस से ही उलझ गया और भागने का प्रयास करने लगा भागने के क्रम में अकाश सड़क पर गिरकर घायल हो गया, घायल अवस्था में ही पुलिस ने उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया, मिली जानकारी के अनुसार बारीडीह गोल चक्कर से एक कार साकची की ओर जा रही थी. कार के पीछे सिथगोडा थाना प्रभारी रंजीत कुमार के कार्य की रंजीत कुमार ने कार को ड्राइविंग करते देखा और कार को ओवरटेक कर रोका इसी बीच कार चालक अकाश पुलिस से उलझ गया फिलहाल पुलिस ने सभी को थाने में बैठा कर रखा है।