वसंत ऋतु के आते ही होली का रंग चढ़ने लगता है। वैसे होली काफी नजदीक है उधर अब हर जगह होली मिलन समारोह शुरू हो चुका है ।वैसे ग्रेजुएट कॉलेज में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जहां कॉलेज की छात्राएं एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी ।साथ ही होली के महत्व के बारे में कॉलेज के प्राचार्य सहित शिक्षकों ने अपने छात्राओं को बताया कि आखिर होली क्यों होता है ।वैसे वसंत ऋतु के आते हैं होली शुरू हो जाता है वही पौराणिक कथाओं पर आधारित है की असत्य पर सत्य की विजय हुई तो होली हुआ ज्ञानी होलिका दहन के बाद लोग रंग गुलाल उड़ाते हैं ।वैसे कथा और कहानी तो कई है लेकिन होली का रंग चढ़ चुका है और चारों तरफ होली के धुन सुनाई दे रही हैं।