सिदगोड़ा थाना अंतर्गत जाहेर टोला में पुलिस की गई छापामारी में 200 लीटर से ज्यादा देसी महुआ शराब दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि जिस घर में छापामारी की गई वहां कई दिनों से अवैध देसी शराब की बिक्री की जाती थी.
मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गुरुवार को छापामारी की जहां पॉलीथिन ट्यूब और दर्जन भर पानी के बोतल में रखे लगभग 200 लीटर से ज्यादा शराब को जब्त किया वही सुखेन लोहार उर्फ सूखेन कर्मकार और मनोज सुंडी को गिरफ्तार किया. दोनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
पोटका में ध्वस्त की गई थी दो शराब भट्ठियां
सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार पोटका थाना अंतर्गत पिछली गांव एवं द्वारसिनी में दो अवैध महुआ चुलाई शराब भट्टियों को ध्वस्त किया गया था. गुरुवार को एक अन्य छापामारी में परसुडीह थाना अंतर्गत बड़ा गदड़ा से एक व्यक्ति को अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. दो अवैध शराब चुलाई करनेवालों के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया था.
ये सामान किए गए थे जब्त
जावा महुआ: 4000 किग्रा
महुआ शराब: 70 लीटर
विदेशी शराब: 9.0 लीटर