शहर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए हिंदू उत्सव समिति ने संगम उत्सव को किया स्थगित

आज दिनांक 11/01/22 दिन मंगलवार को हिन्दू उत्सव समिति ने कदमा स्थित मंगल सिंह क्लब में प्रेस वार्ता आयोजित की गई द्वारा एक बैठक आहूत की गई थी। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 14 जनवरी दिन शुक्रवार को संगम महोत्सव के आयोजन पर अंतिम निर्णय लेना था। शहर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस आयोजन को सर्वसम्मति से तत्काल स्थगित कर दिया गया है। स्थिति बेहतर होने पर पुनः विचार कर किसी अन्य पुण्य तिथि का चयन कर समाज में सूचित किया जाएगा। इसी बैठक में मकर संक्रांति के दिन समिति ने कुछ और आयोजन पर विचार किया जिसका स्वरूप छोटा होगा और कोरोना संक्रमण से संबंधित सभी नियमों के दायरे में किया जाएगा। इस पर समिति ने उस दिन छोटे स्वरूप में नदी पूजन एवं‌ जरूरत मंदो के बीच सामग्री वितरण का निर्णय लिया है। कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार होगी।
इस कार्यक्रम में हिंदू उत्सव समिति के निम्न सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *