चैत्र महानवमी के शुभ अवसर कांड्रा स्थित प्रेस कार्यालय में कुंवारी कन्या महाभोग का आयोजन करवाया गया। कार्यक्रम में 51 कुमारी कन्याओं का पूजन कर उन्हें चुनरी प्रदान कर भोग लगाया गया। मौके पर कांड्रा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य होनी सिंह मुंडा ने रामनवमी के शुभ अवसर पर मां दुर्गा की आराधना की और उन्होंने क्षेत्र के सुख-समृद्धि की कामना की। मौके पर कांड्रा प्रेस कार्यालय के के० दुर्गा राव, विजय साहू, विपिन वाष्र्णेय, , समोह प्रदीप मिश्रा, विमान सेनापति, नरसिम्हा राव और नन्हे मुन्ने बच्चे शामिल हुए। रिपोर्टर-कांड्रा से दयाल लायक़ मोबाइल नंबर-7903311340