राजनगर प्रखंड के एदल में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी के मौके पर युवाओं ने उत्साह के साथ बेहरा तालाब से कलश यात्रा निकाली ।गाजे बाजे के साथ जय श्रीराम के नाम के साथ कलश लेकर हनुमान मंदिर पहुंचे, जहां ,पूजा अर्चना शुरू हुई।बता दें कि एदल बजरंग बली पूजा समिति द्वारा 2015 से शुरू हुई रामनवमी पूजा और जुलूस(अखाड़ा)धीरे धीरे विख्यात हो रहा है,और लोगों का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है,लेकिन पिछले 2 वर्षों से कोरोना महामारी के कारण सरकार के निर्देश पर केवल सादगी से पूजा अर्चना की गई थी ।वहीं इस वर्ष कोरोना से थोड़ी छूट मिलने से यह उत्साह और बढ़ गया है। सोमवार को एदल से विजय जुलूस निकाला जाएगा ,जिसकी तैयारी भी की गई है।वहीं इस आयोजन को शांतिपूर्ण व्यवस्था में सम्पन्न कराने में कमेटी के अध्यक्ष अंशुमन साहू, सचिव मुरारी साहू ,कोषाध्यक्ष चीकू साहू ,दीपक कुमार साहू ,श्याम साहू, शीतल साहू ,दशरथ साहू ,राजकुमार साहू, सजल साहू, सोनू साहू ,अर्जुन साहू ,वासुदेव साहू ,पिंटू साहू ,भागीरथ साहू, होलू साहू, चंदन मुखर्जी, कृष्णा दास ,बलराम दास ,अमित दास, लालू साहू ,रितिक मोरल ,आदि का सराहनीय योगदान रहा है।
*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट*