चांडिल। श्री श्याम कला भवन चांडिल के तत्वाधान में आगामी 14 मार्च को 151 श्याम प्रेमियो के द्वारा रघुनाथपुर से चांडिल तक 12 किलोमीटर पदयात्रा कर बाबा श्याम को निशान चढ़ायेंगे उक्त बात कि जानकारी श्याम कला भवन के अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा की प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी फाल्गुन महोत्सव के उप्लक्ष्य पर दो दिवसीय कार्यकम का आयोजन किया गया है। जिसमे प्रथम दिन 14 मार्च को रघुनाथपुर से चांडिल तक महिला, पुरुष और बच्चो के द्वारा हाथो मे बाबा श्याम का निशान लेकर गाजे बाजे के साथ 12 किलोमीटर पद यात्रा कर चांडिल स्तिथ श्याम मंदीर मे बाबा को निशान समर्पित करेंगे। इस मौके पर सह संयोजक दुर्गा चौधरी, जॉनी बगडिया, राजीव साव, श्रवण जालान, चित्तरंजन सिन्हा, मोन्टी चौधरी, पवन झा, सहित काफी संख्या में श्याम प्रेमी उपस्तिथ थे।