जमशेदपुर रामनवमी अखाड़ा समिति का एक प्रतिनिधिमंडल आपदा प्रबंधन मंत्री श्री बन्ना गुप्ता से मिला एवं गाइडलाइन के समय में किए गए संशोधन के लिए उनका अभिनंदन किया साथ ही साथ शोभायात्रा में प्रि रिकॉर्डिंग गाने पर लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग की समिति के सदस्यों ने कहा कि शोभायात्रा में भक्ति पूर्ण गाने जैसे कि हनुमान चालीसा सुंदरकांड अन्य भक्ति पूर्ण गाने बजाने की अनुमति प्रदान की जाए इस प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से आशुतोष सिंह गौतम प्रसाद राजू बाजपेई
धर्मा भाई संतोष सिंह मनीष कुमार अयान पांडे बंटी सिंह सुनील राकेश विकी से मौजूद थे।