जमशेदपुर के विभिन्न अखाडा समिति के पदाधिकारीयों स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता से मिले और रामनवमी शोभा यात्रा के लिए समय बढ़ाने की पहल के लिए आभार व्यक्त किया। इस दौरान संगठनों ने भगवा वस्त्र, तलवार और पगड़ी और गुलदस्ता देकर अभिनन्दन किया। उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि रामनवमी के अवसर पर श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत नहीं होंगी इसके लिए अधिकारियो को विशेष निर्देश दिए गए है, अग्निशमक विभाग, जिला प्रशासन, बिजली विभाग समेत अन्य अधिकारियो को विशेष हिदायत दी गई है। उन्होंने रामभक्तों और श्रद्धालुओं से आह्वान किया है कि बेफिक्र होकर पुरे धूम धाम के साथ राममहोत्सव में हिस्सा ले वे स्वयं रामभक्तों की सेवा में लगे रहेंगे.