जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत रामनगर में बने अवैध रूप से अतिक्रमण कर बने तीन दुकानों और भाजपा कार्यालय को अतिक्रमण मुक्त कराने पहुंची जिला प्रशासन की टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. वहीं दुकानदारों के समर्थन में भाजपाई भी सड़क पर उतरे और प्रशासन की कार्रवाई का विरोध जताया. भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया, कि बगैर किसी पूर्व की सूचना के जिला प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई निश्चित तौर पर दुर्भावना से ग्रसित कार्रवाई है. उन्होंने बताया कि दुकानदारों को इससे भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. वही दुकानदारों ने बताया, कि जिला प्रशासन साजिश के तहत यह कार्रवाई कर रही है. फिलहाल जिला प्रशासन मोर्चे पर डटी हुई है. वहीं स्थानीय लोगों का विरोध भी जारी है.