जमशेदपुर के परसुडीह इलाके में वयाप्त विभिन्न जन समस्याओं के निदान की मांग को लेकर आजसू पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिले के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान इन्होंने कहा कि गोलपहाड़ी से लेकर परसुडीह मुख्य क्षेत्र में गंदगी का अंबार है, परसुडीह हाट बाजार में दुकानों की स्तिथि जर्जर है, राशिद कटवाने के बाद भी उपभोक्ताओं को पेयजल का कनेक्सन न देना, क्षेत्र में वयाप्त पेयजल की समस्या , विभिन्न क्षेत्रों में बिछाए गए पाइपलाइन में लीकेज होने और सड़कों पर पानी बहाव होने के कारण कीचड़ फैल रहा है, इन तमाम समस्याओं के निदान किये जाने की मांग आजसू पार्टी ने जिले के उपायुक्त के समक्ष रखी है साथ ही इसपर त्वरित करवाई नही होने पर आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।