झारखंड को बरगलाने का काम कर रहे हैं श्री अमित शाह,भाजपा अभी गंदी राजनीति की नीति “बांटो और राज करो” का प्रयोग करते हुए गुरु जी शिबू सोरेन, चंपाइ सोरेन, सुनील महतो ईत्याआदि के आंदोलन को झारखंड के विरोध में बताते हुए अपने जुमला को “चाईबासा की धरती” में बोले बीते दिनों -युवा राजद के जिला अध्यक्ष शुभम सिन्हा ने कड़ी सब्दो में गंभीर प्रतिक्रिया देते हुए बोले की नहीं चलेगी ग़लत विचारधारा (जुमला) की लहर झारखंड में इसबार


———————————————

युवा राजद के जिला अध्यक्ष शुभम सिन्हा ने एक बयान जारी करते हुए बोले की बीते दिनों अमित शाह जी जिस मकसद को लेकर झारखंड में आए थे, वह मनोकामना भाजपा की कभी पूरी नहीं होगी.

*श्री सिन्हा ने बोला की सिर्फ कूटनीति नीति की प्रयोग करती हैं भाजपा, एक तरफ झारखंड की बेटी श्री द्रोपदी मुर्मू जी को राष्ट्रपति पद पे सम्मान दिया तो दूसरी तरफ अपने वोट बैंक की राजनीति के लिया आदिवासी जनजाति के महा गुरु सिबु सोरेन एवं हेमंत सोरेन को आदिवासी के लिए विरोधी बताते हैं एवं कमल खिलाना और सरकार बदलने की जुमला भी दिया हैं झारखंड की जनता को.*

जिस तरह पुरी भारत की जनता को इन्होंने 2019 में कतिथ कथन (जुमला) दिए थे 2 करोड़ नौकरी देने की युवाओं को और आज 2023 कई साल हो चुके हैं अमित शाह जी के वादे को, पुरा भारत देश देख रहा हैं अपितु पुनः झारखंड की जनता भाजपा के जुमला (ठग्- नीति) में नहीं आएगी.

*झारखंड के सभी बुद्धिजीवी वर्ग जानते हैं की आप आदिवासी विरोधी हेमंत जी की सरकार पर इल्जाम लगा के भोलि भाली जनता को जुमला देना चाहती हैं भाजपा, तथा श्री द्रोपदी मुर्मू जी के नाम के सहारे सहानुभूति से फ़ायदा उठाते हूए “आदिवासी” को “आदिवासी जनजाति” के विरोध में खड़ा करना चाहते है, ताकि भविष्य में होने वाली चुनाव तक भाजपा वोट बैंक अपनी बना सके, उपरांत झारखंड की जनता को रोजगार के नाम पे पकौड़े बेचने जैसी योजना धरातल में दिखेगी अगर जुमला में जनता फँसी तो.*

श्री सिन्हा ने यह भी कहा की झारखंड की जनता भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुबर जी से पहले ही भली भाती परिचित हैं जो की पूर्व मुखमंत्री थे उनको जनता ने पहले ही नाकार दिया था और पूर्वी विधानसभा से पराजित हुए थे जो उनकी घरेलू सीट हैं जिससे यह साफ़ प्रमाणित होता हैं की उनकी खुद की विधानसभा में जनता उनसे ना-खुश हैं, उनके तनासाहि प्रवृत्ति से, जुमला और मोमेंटम ऑफ झारखंड से ठगकरिता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *