जमशेदपुर से सटे कपाली थाना अंतर्गत पुड़िसिली के पास तेज़ रफ्तार का कहर देखने को मिला. एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. हाइवा बाइक चालक के ऊपर चढ़ गया जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम।देने के बाद हाइवा चालक हाइवा को लेकर तेजी से चांडिल की ओर फरार हो गया. सूचना पाकर कपाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एमजीएम अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान कदमा रामनगर रोड नंबर 6 डी निवासी विश्वजीत सिंह के रूप में की गई. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है. सूचना पाकर मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंचे. परिजनों ने बताया कि विश्वजीत 12वीं की परीक्षा देने चांडिल जा रहा था. रास्ते में ही तेज रफ्तार हाइवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.