जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अस्पताल में काम करने वाले आउटसोर्स कर्मियों ने प्रदर्शन करना शुरु कर दिया. आउटसोर्स कर्मियों ने काम बद कर दिया और अस्पताल के अधीक्षक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने लगे. कर्मियों की मांग थी कि उन्हे आश्वासन के बावजूद अभी तक कोरोना प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया गया है. इधर मामले में अधीक्षक अरुण कुमार ने संबंधित ठेकेदार को बातचीत के लिए बुलाया. बातचीत के दौरान यह तय हुआ कि कोरोना काल के दौरान जितने भी आउटसोर्स कर्मियों ने काम किया है उनकी अनुपस्थिती की जानकारी दी जाएगी जिसके 24 घंटे के बाद प्रोत्साहन राशि का भुगतान कर दिया जाएगा. मामले को लेकर ठेकेदार ने बताया कि 65 कर्मियों को प्रोत्साहन राशि नहीं आवंटित की गई है जिसको लेकर प्रदर्शन किया गया. कर्मियों की लिस्ट नहीं दी गई थी जिस कारण यह समस्या आई है. वहीं अधीक्षक अरुण कुमार ने भी कहा कि लिस्ट जारी करते ही सभी को राशि आवंटित कर दी जाएगी. आश्वासन के बाद सभी कर्मी काम पर वापस लौट गए.