जमशेदपुर के टेल्को थाना अंतर्गत लक्ष्मीनगर इलाके में असामाजिक तत्वों के जमावड़े और स्थानीय महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की शिकायत को लेकर स्थानीयों ने धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा।
सौंपे गए मांग पत्र के माध्यम से इन्होंने कहा कि सुबह से शाम ताम ये असामाजिक तत्व क्रिकेट खेलने के नाम पर अड्डेबाजी करते हैं साथ ही खेल के दौरान भद्दी भद्दी गालियां देते हैं। इतना ही नही पास में स्थित मंदिर में पूजा करने के लिए आने वाली महिलाओं को उनके द्वारा भद्दी भद्दी गालियां दी जाती है और छेड़ छाड़ की जाती है, साथ ही मंदिर परिसर को गंदा भी किया जाता है। इन्होंने इस विषय मे स्थानीय थाने को अवगत करवाया है, साथ ही धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी से भी इसपर न्यायिक करवाई किये जाने की मांग की है।