जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के द्वारा आयुष्मान भारत योजना के विस्तृत जानकारी हेतु एक कार्यशाला का आयोजन पीपुल्स अकादमी स्कूल सभागार में किया गया जहां शहर के तमाम समाजसेवी एवं के चिकित्सक शामिल हुए।
कार्यशाला में आयुष्मान भारत योजना के जिला प्रभारी भी मौजूद रहे। वैसे आयुष्मान भारत योजना की सम्पूर्ण जानकारी और इसके तहत होने वाले इलाज़ की पूर्ण जनकारीबके अभाव में लोग ठगे जाते है, और इसकी पूरी जानकारी समाज के बीच पहुँचाने हेतु इस कार्यशाला का आयोजन किया गया जहां योजना के प्रभारी एवं चिकित्सकों ने मौजूद लोगों को इसकी सम्पूर्ण जानकारी दी, विधायक सरयू राय ने कहा कि समाज के लोगों के बीच इसकी सम्पूर्ण जानकारी फैलने से ही लोग इलाज़ के नाम पर होने वाले ठगी से बच सकेंगे।