बगराई साई में फिया फाउंडेशन की ओर से सभी इनोगेटर को दिया गया चिकित्सीय वस्त्र

शतप्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पाने में सहयोगी महिला समूह की रही अहम भूमिका : चामी मुर्मू

राजनगर: प्रखंड के बगराई साई में फिया फाउंडेशन की ओर से महिला समूह के सदस्यों को शत प्रतिशत वैक्सिनेशन कार्य को सफल बनाने की उपलब्धि में चिकित्सीय वस्त्र(डॉक्टर ड्रेस)प्रदान किया गया।जहां बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य सुश्री चामी मुर्मू,प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह, प्रखंड समन्वयक सावन सोय, चिकित्सा विभाग के बीपीएम पंकज शर्मा एवं सहयोगी महिला के सचिव जवाहर महतो उपस्थित थे,वहीं इस मौके पर सुश्री चामी मुर्मू ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत वैक्सिनेशन का लक्ष्य दिया गया था,जिसे फिया फाउंडेशन के साथ मिल कर महिला समूहों ने अपना कार्य बखूबी से किया और डोर टू डोर सर्वे करते हुए सभी वंचित लाभुकों को जागरूक करते हुए कोरोना का पहला व दूसरा डोज़ लगवाया,उन्होंने कहा इस कार्य मे महिला समूहों की अहम भूमिका रही है।वहीं इसी दौरान स्वर कोकिला स्व. लता मंगेश्कर के निधन पर सभी ने शोक प्रकट करते हुए, दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।एवं नम आंखों से उन्हें नमन किया गया।

*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *