किसान विकास परिसद ने किया किसानों को जागरूक

सरायकेला-खरसवां जिला के ईचागढ़ प्रखंड के पाटपुर मैदान मे शनिवार को किसान विकास परिसद की एक बैठक किया गया । बैठक की अध्यक्षता माना माझी ने किया । बैठक मे युवा किसानों का खेती से मोहभंग पर चिंता जताया गया । बैठक के माध्यम से ग्रामीण युवा किसानों को किसानी खेती के प्रति जागरूक किया गया । परिसद के सदस्यों ने कहा की भारत एक कृषि प्रधान देश होने के नाते किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार को निति बनाने का भी मांग पर चर्चा किया गया ।वही 2- 3 अप्रैल को चांडील मे जिला सम्मेलन करने पर भी मंथन किया गया । किसानों के बेटे खेत खलीहानों से दुरी बनाने के विषय पर मंथन जी व अम्बिका यादव ने युवा वर्ग को अन्य कामों के साथ खेती कर देश और खेत के प्रति सदभावना पैदा करने पर विस्तृत जानकारी दिया । वहीं किसान विकास परिसद के कुमार चन्द्र मारडी ने बताया की युवा किसानों का कृषि के प्रति भटकाव हो रहा है । युवा पीङी खेती किसानी छोड़ शहरों मे मजदूरी करना पसंद कर रहे हैं ,ये बहुत ही चिंता का विषय है । उन्होंने कहा पुरे कोल्हान मे युवा पीङी के किसानों को खेती के प्रति जागरूक किया जाएगा । कहा की पुरे देश मे झारखंड किसान परिसद किसानों के हर आंदोलन के साथ है । मौके पर अम्बिका यादव अरूण नगेन मांझी गोप,गुरूआ माझी, डोमन बास्के,रविन्द्रनाथ मुण्डा, कुनारखम सोरेन बैधनाथ कैवर्त आदि किसान नेता उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *