(सुमन मोदक) सरायकेला: सरायकेला व्यवहार न्यायालय परिसर में विश्व स्वास्थ दिवस पर योग अभ्यास शिविर का आयोजन किया गया. जहां
शिविर मे बतौर योगगुरू दिग्विजय भारत ने योगाभ्यास कराया। एवं योगा का महत्व को विस्तार पूर्वक बताया गया। मौके पर प्रधान एवं जिला सत्र न्यायधीस विजय कुमार, राजकमल मिश्रा न्यायधीस, परिवार न्यायालय अमित कुमार ADJ-I , कनकन पट्टेदर ADJ-II , मंजू कुमारी CJM, सुशील कुमार पिंगुवा – J.M.।st class, कवितांजली टोप्पो – SDJM, गोविंद कुमार, नविव नाजिर सहित न्यायालय के तमाम पदाधिकारी कार्यक्रम मे उपस्थित रहें।