ईंचागढ़ विधानसभा के जनता को ठगने वालों की दुकान बंद होगी : हरेलाल महतो

Spread the love



चांडिल। शुक्रवार को नीमडीह के चातरमा में ग्रामीणों की बैठक हुई। इस मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो उपस्थित थे। ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से हरेलाल महतो को अवगत कराया। इस दौरान कन्हई सिंह, ग्रामप्रधान श्यामसुंदर सिंह, और राधागोबिंद सिंह के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगों को हरेलाल महतो ने माला पहनाकर और पार्टी का अंगवस्त्र देकर पार्टी में स्वागत किया। वहीं, हरेलाल महतो ने सभी को पार्टी के मूल उद्देश्य से अवगत कराया। इस अवसर पर हरेलाल महतो ने कहा कि ईंचागढ़ विधानसभा के जनता को ठगने वालों की दुकान बंद होगी। उन्होंने कहा कि पिछले 30 साल से जनता का शोषण किया जा रहा है और झूठे सपने दिखाकर ठगा जा रहा है लेकिन अबकी बार यह ड्रामेबाजी बंद होगी। हरेलाल महतो ने कहा लगातार लोग आजसू के साथ जुड़ रहे हैं और संगठन को मजबूती प्रदान कर रहे हैं। इस मौके पर अमूल्य महतो, बैद्यनाथ महतो, असित सिंह पात्र, नीमडीह प्रखंड अध्यक्ष दिगम्बर सिंह, चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, श्यामल महतो, आलोक कुमार, बहादुर सिंह आदि उपस्थित थे।

इन्होंने आजसू की सदस्यता ग्रहण की : कन्हाई सिंह, श्यामसुंदर सिंह, मंगल सिंह, कामदेव मंडल, मगाराम मंडल, शकरी पद मंडल, कृष्ण पद मछुआ, लक्ष्मण सिंह, गुहि सिंह, कार्तिक प्रमाणिक, कार्तिक मंडल, निरंजन मोदक, बहादुर मंडल, रवि सिंह, सुचाँद मछुआ, शिवराम पांडेय, भझुर सिंह, बलोहरी मछुआ, राधागोविंद सिंह, समर सिंह समेत दर्जनों लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *