सरायकेला-खरसवां जिला के तिरूलडीह थाना क्षेत्र मे गहन वाहन जांच अभियान चलाया गया, पुलिस द्वारा शहीद चौक पर वाहनों का तलाशी, मास्क व हेलमेट का जांच किया गया

सरायकेला-खरसवां जिला के तिरूलडीह थाना क्षेत्र मे गहन वाहन जांच अभियान चलाया गया । तिरूलडीह पुलिस द्वारा शहीद चौक पर वाहनों का तलाशी, मास्क व हेलमेट का जांच किया । बीना हैलमेट व मास्क के वाहन चालकों को चेतावनी देकर छोङा गया । वहीं बङते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत भी दिया गया । ग्रामीण क्षेत्र मे जांच अभियान चलाए जाने से वाहन चालकों मे हङकंप मच गया । वहीं एएसआई रंजीत प्रसाद ने बताया की कोवीड व सङ़क सुरक्षा को लेकर वाहन जांच वरिय पदाधिकारी के निर्देश पर किया जा रहा है । वाहन चालकों को मास्क लगाने, बाइक मे हेलमेट पहनने को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है । कहा की एक दिन हिदायत देकर छोङा जा रहा है । आजके बाद फाइन व कारवाई दोनो किया जाएगा।

कुकरू से विद्युत महतो की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *