दिनांक 5 मई को चलियामा स्तिथ रुंगटा माइंस से उड़ीसा के लिए निकले 41.800 टन आयरन पिलेट्स चोरी होने की शिकायत मेडी केरियर प्र.लि.ट्रांसपोर्ट के द्वारा की गई थी,वहीं इस मामले वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर राजनगर पुलिस ने एक छापामारी टीम गठित की और मात्र 24 घंटे के अंदर उक्त गाड़ी के चालक राजशेखर सुकदुलारी को गिरफ्तार किया और उसके निशानदेही पर कोहिनूर स्टील प्लांट चौका (जिला -सरायकेला-खरसावां) से उक्त माल बरामद किया।वहीं चालक राजशेखर सुकदुलारी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।वहीं छापा मारी टीम में राजनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार,चौका थाना प्रभारी धर्मराज कुमार,राजनगर पु.अ.नि. छोटू कुमार एवं दोनो थाना के सशस्त्र बल के सहयोग से यह कामयाबी मिली।
*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोट*