जमशेदपुर: पति -पत्नी के विबाद में दोस्त ललित कुमार ने कहा मुझे जान बूझकर फंसाया जा रहा है, प्रसाशन सही जांच कर उचित कार्रवाई करें ।
वहीं ललित कुमार ने कहा कि पति प्रदीप ठाकुर और पत्नी खुसबू देवी में किसी बात को लेकर आपस मे विबाद चल रहा हैं, वहीं उनकी पत्नी खुसबू देवी जान बूझकर मुझे मारपीट का झूठा आरोप लगाया हैं जो कि उस दिन में देवघर में थें, हम प्रसाशन से मांग करते हैं कि उचित जांच कर करवाई किया जाय ।
*रिपोर्ट….बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*