भाजपा के 42 वे स्थापना दिवस के मौके पर जमशेदपुर में भी जिला कार्यालय में तमाम भाजपाइयों ने संस्थापक को श्रधांजलि दी जिसके बाद सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना।
इस मौके पर भाजपा जिला कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह राज्य में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास मौजूद रहे , वहीं जिला अध्यक्ष समेत तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी इस दौरान मौजूद रहे , देश के प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में पार्टी कार्यकर्ताओं से राजनीति के साथ राष्ट्रनीति पर जोर देने को कहा , सभी ने इस दौरान प्रधानमंत्री के संबोधन को बड़े टीवी स्क्रीन पर देखा व सुना , पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने इस दौरान कहा कि भाजपा संघर्षों की पार्टी है जिसका पहला उद्देश्य अंत्योदय है , लोकतंत्र के विरोधी ताकतें देश मे वयमनास्ता फैलाने में लगे है वहीं भाजपा देश का सर्वांगीण विकास करने में लगी है , पार्टी के स्थापना दिवस पर पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने संस्थापकों को नमन करती है और सरकार के अंत्योदय योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का संकल्प भी लेती है।