जमशेदपुर के मानगो में मानगो नगर निगम की लापरवाही सामने आई है. नगर निगम क्षेत्र जाकिर नगर रोड नंबर 10 में एक निर्माणाधीन मकान को अवैध तरीके से सड़क पर आठ फीट बढ़ाकर बना दिया गया है. इसका असर यह हो रहा है कि अब घर के ऊपर से बिजली की तार को पार करना मुश्किल हो गया है जिससे आस पास में बिजली की सप्लाई बंद हो गई है. बुधवार को बिजली विभाग के जेई मौके पर पहुंचे जहां वे इस समस्या से अवगत हुए. जेई ने बताया कि बस्ती में ट्रांसफार्मर लगाना है पर घर को अवैध तरीके से सड़क पर आठ फीट आगे कर बनाया गया है जिससे बिजली के तार को पार करने में परेशानी हो रही है. अगर तार को घर के ऊपर से पर करेंगे तो पूरे घर में करंट आ जायेगा. अंत में यही निर्णय लिया गया है कि तत्काल के लिए घर के आगे के बांस का खंभा लगाकर तार पर किया जाएगा जिससे अभी के लिए बिजली बाहर की जा सकेगी. वहीं स्थानीय लोगों ने मानगो नगर निगम को निशाना बनाते हुए कहा कि नगर निगम की लापरवाही से ही अवैध निर्माण हो रहा है. इसमें अगर निगम भी मिला हुआ है जिससे कोई कार्रवाई नहीं हो पाती. इसका खामियाजा आम जनता भी भुगतना पड़ता है.