सरायकेला खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत स्वर्णरेखा नदी के काड़ी पत्थर घाट पर 15 वर्षीय शेख शाहनवाज सोमवार दोपहर नहाने के क्रम नदी में डूब गया था. शाहनवाज का शव रात 10 बजे घटनास्थल से 50 मीटर की दूरी पर मिला. ग्रामीणों ने उसके शव को नदी से बाहर निकाला और पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सोमवार को शाहनवाज अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था. नहाने के क्रम में वह गहरे पानी में चला गया. सोमवार को पुलिस ने स्थानीय गोताखरों ने उसकी तलाश की पर अंधेरा होने के वजह से उसे ढूंढा नही जा सका. रात को ग्रामीण उसे तलाश ही रहे थे की अचानक उनकी नजर नदी पर तैर रहे एक शव पर पड़ी. शव को बाहर निकाला तो शव शाहनवाज का ही थी. शव पानी में रहने की वजह से फूलकर ऊपर आ गया था.