वर्ष का पहला दिन पूरी दुनिया खुशियां मानती है।वहीं 1 जनवरी 2022 को जब पूरा देश खुशियाँ मना रहा था।वहीं जिले के राजनगर में एक परिवार के साथ एक ऐसी घटना घटी,जिसे देख कर किसी के भी रोंगते खड़े हो जाएंगे।और जिसके साथ दुर्घटना हुई वो एक छोटी सी मासूम बच्ची है।जिसका पैर चूहे में रखा गरम भोजन बच्ची के पैर में गिरा, और बच्ची का दाहिना पैर पूरी तरह से जल गया।जलन और दर्द आज भी मासूम उर्मिला झेल रही है।यह घटना बान्दू पंचायत के सरजमडीह टोला के एक मजदूर किसान धरमु बिरुली के घर की है।जिस घटना ने पूरे परिवार को झिंझोर दिया है।
राजनगर प्रखंड के बान्दू पंचायत अंतर्गत पाटा कोचा गांव के सरजमडीह टोला में द 1 जनवरी 2022 को एक 7वर्षीय मासूम बच्ची उर्मिला बिरुली के ऊपर चूल्हे में चढ़ा भोजन गिर गया जिससे उसकी दाहिनी पैर पूरी तरह जल गई ।माता पिता ने आनन फानन में अपनी बेटी का ईलाज जड़ी बूटी के माध्यम से करवाया ।परन्तु अब तक ठीक नही हो पाया। वहीं आर्थिक तंगी के कारण बड़े अस्पताल में ईलाज करवाने को असमर्थ है।वहीं बच्ची दो महीने से तड़प रही है।ना चल सकती है।ना ही बैठ सकती है।केवल खटिया में लेटी तड़प रही है।माता पिता अपने बच्ची को तड़पता देख चिंतित तो है परंतु अपनी असमर्थता के कारण बच्ची का ईलाज भी नही करवा पा रहे है।
ऐसे में बच्ची के माता पिता क्या करे।।मासूम उर्मिला का ईलाज कैसे होगा?कौन करवाएगा?और कब बच्ची पूरी तरह स्वस्थ हो पाएगी।इसकी चिंता उन्हें दिनो दिन सता रही है।
*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोट*