ये तीसरी लहर नहीं ‘सुनामी’ का कहर है.. Jharkhand में 10 हाजार के पार हुए Corona Case, रांची में सबसे ज्यादा 1316 संक्रमित मिले

झारखंड में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. सूबे में हर रोज संक्रिमतों का आंकड़ा भयावह रूप लेता नजर आ रहा है, ऐसे में सरकार भले ही कड़े गाइडलान जारी की है, बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग अनुसार जारी किए गए पिछले 24 घंटों में आंकड़ों की बात करें तो राज्य में बुधवार को कुल 3553 कोरोना संक्रमिक पाए हैं. इसमें सबसे ज्यादा रांची में 1316 संक्रमित मिले है. रांची जिला में पिछले पांच दिनों में एक्टिव केस का आंकड़ा 495 से बढ़कर 4,628 पर पहुंच गया है. एक जनवरी को रांची जिला में कुल एक्टिव केस की संख्या 1277 थी, जिसमें चार गुना की बढ़ोत्तरी हो गयी है.

 

बुधवार को 10016 की जांच हुई, जिसमें आठ फीसदी के हिसाब से संक्रमित मिले. नये संक्रमितों के मिलने से राज्य में एक्टिव केस की संख्या 10,990 तक पहुंच गयी है. वहीं राज्य में चार संक्रमितों की मौत भी हुई है, जिसमें एक युवक रांची और दूसरा वृद्ध धनबाद का रहनेवाले हैं.

जमशेदपुर टीएमएच में भी दो की मौत हुई है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में इसकी पुष्टि नहीं की गयी है. रांची में कोरोना से मृत व्यक्ति को चार जनवरी को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था. परिजन ठंड लगने की शिकायत पर इलाज के लिए लाये थे, लेकिन जांच में वह संक्रमित मिला था. इधर रिम्स में भर्ती 16 वर्षीय किशोरी बिना सूचना के कोविड वार्ड से चली गयी है.

कहां कितने संक्रमित मिले

बोकारो 202, चतरा 52, देवघर 145, धनबाद 223, दुमका 45, पू सिंहभूम 658, गढ़वा 20, गिरिडीह 46, गोड्डा 24, गुमला 28, हजारीबाग 121, जामताड़ा 19, जिला संक्रमित, खूंटी 60, कोडरमा 112, लातेहार 30, लोहरदगा 40, पाकुड़ 05, पलामू 49, रामगढ़ 147, रांची 1316, साहिबगंज 00, सरायकेला 23, सिमडेगा 28, प सिंहभूम 160

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *