पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया स्टेशन परिसर में लगे नामपट्ट से बंगला भाषा में लिखे नाम को हटाने को लेकर स्थानीय बंगला भाषियों में रोष है. इसको लेकर मंगलवार को बंग बंधु संस्था ने उपायुक्त से मिलकर मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र सौंपा है. संस्था के लोगों ने बताया कि बीते दिनों चाकुलिया स्टेशन परिसर का सौंद्रियकरण किया गया था. इसी दौरान स्टेशन परिसर में लगे नामपट्ट से बंगला में लिखे नाम को हटा दिया गया है. जिससे स्थानीय बंगला भाषियों राज्य में बसे बंगला भाषी लोगों में रोष है. उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि मामले को संज्ञान में लेकर रेल अधिकारियों द्वारा उनकी मांगों को सुनकर कार्रवाई करते हुए स्टेशन परिसर में फिर से बंगला भाषा का प्रयोग किया जाए. इस मौके पर बंग बंधु संस्था की अपर्णा गुहा, सुष्मिता सरकार, श्रावणी नंदी के अलावा संस्था के अन्य लोग मौजूद थे.