तारकंपनी यूनियन का चुनाव 9 अप्रैल को, घोषणा के बाद हंगामा शुरू, राकेश्वर के घर पहुंचे सौ कर्मचारी, 28 कमेटी मेंबरों के लिए बैलेट पेपर के जरिए होगा चुनाव

Spread the love

Jamshedpur
चुनाव को लेकर पिछले कई माह से विवादों में रही तार कंपनी की वायर प्रोडक्ट लेबर यूनियन के चुनाव की घोषणा आखिर हुई तो भी विवाद उत्पन्न हो गया. विरोधी खेमे ने यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय को कानूनी दांवपेंच के साथ चुनावी घोषणा में अनियमितता का आरोप लगाते हुए बहिष्कार करने की घोषणा कर डाली है.
खैर आपको बता दें की सोमवार को यूनियन चुनाव की घोषणा कर दी गई. 9 अप्रैल को होने वाले चुनाव को लेकर सोमवार 4 अप्रैल से चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई. 28 कमेटी मेंबरों के लिए चुनाव होगा. 5 अप्रैल मंगलवार को सुबह 11 बजे से 3 बजे के बीच नामांकन पर्चा का वितरण होगा. भरा हुआ नामांकन फॉर्म 5 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे और 6 अप्रैल को सुबह 11 बजे से अपराह्न एक बजे के बीच जमा होगा. यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने बताया कि चुनाव बैलेट पेपर के जरिए कंपनी परिसर में होगा. चुनाव को लेकर झारखंड इंटक के अध्यक्ष बीके राय को चुनाव पदाधिकारी बनाया गया है. परविंदर सिंह सोहल को सहायक चुनाव अधिकारी और महेन्द्र मिश्रा एवं एचएम हीरामानेक को ऑब्जर्वर बनाया गया है. वोटरों की कुल संख्या 419 हैं.

ये हैं चुनाव कार्यक्रम
कार्यक्रम तिथि
चुनाव की घोषणा 4 अप्रैल
नामांकन फॉर्म का वितरण 5 अप्रैल (11 बजे से 3 बजे तक)
नामांकन फॉर्म जमा
5 अप्रैल (2 बजे से 4 बजे) और 6 अप्रैल (11 बजे से एक बजे)
स्क्रूटनी के बाद
वैध उम्मीदवारों की सूची 6 अप्रैल (दो बजे)
उम्मीदवारों की नाम वापसी 6 अप्रैल (3 बजे से 4 बजे के बीच)

उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन 7 अप्रैल (सुबह 11 बजे)

चुनाव 9 अप्रैल (11 बजे से तीन बजे कंपनी परिसर में)
वोटों की मतगणना 9 अप्रैल (साढ़े तीन बजे के बाद)

जानिए किस विभाग में कितने वोटर्स और सीट
विभाग वोटर्स सीटों की संख्या
1.रॉड मिल वन 31 02
2.रॉड मिल टू 12 01
3.रॉड मिल थ्री 17 01
4.रॉड मिल फोर 23 01
5.रॉड मिल फाइव 14 01
6.रॉड मिल सिक्स 39 03
7.वायर मिल वन 18 01
8.वायर मिल टू 56 03
9.वायर मिल थ्री 26 02
10.वायर मिल फोर 14 01
11.शेयर्ड सर्विसेस वन 14 01
12.शेयर्ड सर्विसेस टू 14 01
13.शेयर्ड सर्विसेस थ्री 12 01
14.शेयर्ड सर्विसेस फोर 13 01
15.शेयर्ड सर्विसेस फाइव 19 01
16.शेयर्ड सर्विसेस सिक्स 25 02
17.कमर्शियल एंड प्रोक्योरमेंट 25 01
18.मेडिकल सर्विसेस 12 01
19.एडमिनिस्ट्रेशन वन 11 01
20.एडमिनिस्ट्रेशन टू 12 01
21.क्वालि इंश्योरेंस 17 01

राकेश्वर टीम का क्यों हो रहा विरोध, आगे क्या होगा जानिए
चुनाव की घोषणा होने पर कर्मचारी एकजुट हो गए. आरोप है कि कार्यवाहक यूनियन द्वारा 14 चुनाव क्षेत्रों को 21 चुनाव क्षेत्र में बांटा गया जो की यूनियन संविधान का उल्लंघन है. आज तक कोई भी यूनियन द्वारा इस तरह का चुनाव क्षेत्र को लेकर गंदा खेल नहीं खेला गया. चुनाव से पहले कमेटी मीटिंग में भी प्रस्ताव नहीं लाया गया. कमेटी को भंग भी नहीं किया गया. 2018 में जो चुनाव हुआ था, वह 14 चुनाव क्षेत्रों में हुआ था, लेकिन अब कार्यकारी यूनियन के महामंत्री एवं डिप्टी प्रेसिडेंट द्वारा इस यूनियन चुनाव में अपना हार निश्चित देखकर 14 चुनाव क्षेत्रों को 21 चुनाव क्षेत्र में बांटा गया. यूनियन अध्यक्ष को भी इसकी जानकारी नहीं दी गई. आज शाम करीब सौ कर्मचारी उनके घर गए तो सारी जानकारी उन्हें दी. उन्होंने बोला कि यदि ऐसी हरकत चुनाव क्षेत्रों को लेकर किया गया है तो इसे सुधार किया जाएगा. कर्मचारियों का कहना है कि यदि चुनाव क्षेत्र 2018 के अनुरूप नहीं किया जाता है तो चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा. कार्यकारी यूनियन खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कुल मिलाकर धरना प्रदर्शन कर पूरजोर विरोध किया जाएगा. साथ ही तय हुआ की जो 15 कर्मचारियों की सदस्यता को लेकर अगस्त 2020 में आवेदन दिया गया था उन लोगों का सदस्यता अभी तक नहीं दिया गया है. जब तक उनकी सदस्यता नही मिलती है आंदोलन जारी रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *