जमशेदपुर से सटे कपाली ओपी अंतर्गत टीओपी चौक के पास एक मवेशी ने महिला समेत तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह मवेशी को भगाया और घायलों को इलाज के लिए तत्काल एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां सभी का इलाज किया गया. इस घटना में मिल्लतनगर निवासी तैमून बेगम का हाथ टूट गया है. घटना के संबंध में तैमून बेगम ने बताया कि वह किसी काम से टीओपी चौक आई थी. चौक के पास अचानक एक मवेशी ने उसे मारकर घायल कर दिया. उसके अलावा दो और लोगों को भी मवेशी ने घायल किया. सभी का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है.