जमशेदपुर की सामाजिक और साहित्यिक संस्था द मिलानी क्लब का 109 वां स्थापना दिवस बिष्टुपुर स्थित मिलानी हॉल सभागार में मनाया गया. 1914 में द मिलानी क्लब का गठन हुआ था. तब से लेकर आज तक क्लब जमशेदपुर के बंगाली समुदाय का सिंबल स्टेटस बना हुआ है. 109 वें स्थापना दिवस पर क्लब के अध्यक्ष द्वारा क्लब का झंडा फहराया गया और द मिलानी का थीम सॉन्ग गाकर उद्घोष किया गया. इसके बाद क्लब के सदस्यों के बीच मिष्ठान वितरण करते हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसकी जानकारी देते हुए क्लब के धनंजय कुमार उर्फ़ धन्नो ने बताया कि द मिलानी आजादी के पूर्व से ही समाज के लोगों को अपनी सेवा दे रहा है इसमें टाटा स्टील की अहम भूमिका रही है.