पाटाकोचा में लगभग 18 जंगली हाथियों ने मचाया उत्पाद,किसानों की रब्बी फसल को किया बर्बाद

राजनगर प्रखंड कार्यालय से महज 2 किलोमीटर आगे बान्दू पंचायत के पाटा कोचा में लगभग 18 जंगली हाथियों ने मचाया उत्पाद।कई किसानों के रब्बी फसल को किया बर्बाद।किसान  प्रशासन से लगा रहे मदद की गुहार।बता दें कि बीती रात से मंगलवार भोर सुबह तक लगभग 15 से 18 जंगली हाथियों का झुंड चौरा पहाड़ से उतरते हुए बान्दू,बरूबेड़ा से होते हुए पाटा कोचा जंगल की ओर चले गए।वहीं किसानों के द्वारा खेती की गई फसल को रौंदते हुए, खेत मे उपजे फसल को खा गए तो कई फसलों को नष्ट कर दिया।वहीं किसानों के कई एकड़ में लगे फसल बर्बाद हो गये, जिसे लेकर पाटा कोचा के किसान काफी चिंतित और भयभीत है।वहीं ग्रमीण किसानों का कहना है कि वन विभाग के द्वारा हाथियों से बचाव के लिए अब तक कोई व्यवस्था नही की गई है।ना पटाखा उपलब्ध कराया गया ना टोर्च।वन विभाग की स्थिरता के कारण  हमे हाथियों का आतंक झेलना पड़ रहा है।वहीं किसानों ने अपने खेत मे हुई फसल की छति पूर्ति के मुवाबजे के लिए प्रशासन से गुहार लगा रहे है।

*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *