कांड्रा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ छापामारी अभियान चलाते हुए बड़ामारी गांव में 40 लीटर अवैध देसी शराब और एक मोटरसाइकिल, 300 लीटर जावा महुआ किया बरामद

कांड्रा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ छापामारी अभियान चलाते हुए बड़ामारी गांव में 40 लीटर अवैध देसी शराब और एक मोटरसाइकिल, 300 लीटर जावा महुआ बरामद किया है.पुलिस ने जावा महुआ को नष्ट कर दिया है.थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि बड़ामारी ग्राम में अवैध देसी शराब के अड्डे का संचालन किया जा रहा है.सूचना के आधार पर पुलिस ने एसआई संदीप चौहान के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई.इसके बाद पुलिस दल बल के साथ अवैध देसी शराब के अड्डे तक पहुंची. पुलिस के आने की है भनक पाकर आरोपी मंगल टुडू मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर अवैध शराब केखिलाफ लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. छापामारी दल में एसआई बीएन प्रसाद, आरक्षी जितेंद्र चौहान, कुबेर प्रसाद, मनोज राय एवं जवान शामिल थे.

रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक

कांड्रा थाना प्रभारी श्री राजन कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *