समाज बचाओ कमेटी जमशेदपुर ने ओल्ड पूर्लिया रोड तीन नंबर स्थित अपने कार्यालय में एक प्रेस कंफ्रेंस बुलाई जिसमें रमजान के महीने में उनके द्वारा इफ्तार बैंक शुरू करने की बात कही गई यह सारे बैंक जमशेदपुर के अलग-अलग जगह पर लगाया जाएगा
समाज बचाओ कमेटी के काशीफ खान ने बताया कि इस अफतार बैंक का मुख्य उद्देश गरीब लोगों के बीच इफ्तार पहुंचाना है इफ्तार बैंक में आम लोग अपने घरों से इफ्तार ला कर समाज बचाओ कमेटी के काउंटर में देंगे कमेटी के वॉलिंटियर गरीबों के बीच इसे बाटेंगे।
वही कमेटी के तौसीफ इकबाल और अजमल बल्खी ने आम लोगों से गुजारिश की है कि आप अपने घर के अफ्तार में दो लोगों का ज्यादा बनाए और उनके बैंक में लाकर अफतार जमा करें ताकि उन्हें जरूरतमंदों के बीच पहुंचाया जा सके।
फिलहाल इफ्तार बैंक अज़ादनगर मे मदीना मस्जिद के पास, बेल गांच् चौक गोसनगर,जवाहरनगर रोड नंबर 11, ओल्ड टी ओ पी कपाली,मस्जिद बैतुल मोकरम के पास, ओल्ड पूर्लिया रोड 8 नंबर के पास मे लगाया जाएगा।