जमशेदपुर से सट धालभूमगढ़ थाना के पास एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. इस घटना में ऑटो सवार मंगल सबर, उनकी बेटी फुलमनी सबर और पड़ोसी दीपाली सबर घायल हो गए. सभी घायल गुड़ाबांदा के महेशपुर के रहने वाले है. घटना के बाद सभी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से सभी को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया जबकि चालक को स्थानीय अस्पताल से ही छुट्टी दे दी गई. घटना के संबंध में मंगल ने बताया कि वो अपनी बेटी और उसकी सहेली के साथ कोकपाड़ा स्थित कस्तुरबा गांधी आवासिय बालिका विद्यालय जा रहे थे. रास्ते में एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में ऑटो पलट गई जिससे वे घायल हो गए.